ADVERTISEMENT

अब सामान्य परिवारों का बनेगा राशन कार्ड (APL)

अब सामान्य परिवारों का बनेगा राशन कार्ड (APL)छत्तीसगढ़ शासन WWW.CGJOBKIND.COM

छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट
छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट
अब सामान्य परिवार का भी बनेगा राशन कार्ड,छत्तीसगढ़ शासन ने एक अधिसूचना में कहा की पीडीएस के कार्यपालन हेतु राज्य शंसन द्वारा छत्तीसगढ़ खाद्ध एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 में जारी अधिसूचना दिनांक 31/08/1 के परिपालन हेतु छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नियम 2016 के संशोधन प्रावधानों को दृष्टि रखते हुए सामान्य परिवारों (APL) के लिए नये राशन कार्ड बनाये जायेंगे, जिसका फयदा जल्द ही राज्य के जनता को मिलने वाला है |


ADVERTISEMENT

राज्य शासन ने कहा की सामान्य परिवार की जनसंख्या के अधर पर राशन के वितरण किया जायेगा इसमें एक सदस्य परिवार के लिए 10 किलो चावल प्रतिमाह 02 सदस्य परिवार के लिए 20 किलो चावल प्रतिमाह और तीन या तीन से अधिक संख्या वाले परिवार को 35 किलो चावल प्रति महा दिया जायेगा |
इसे जल्द ही नये सिरे से प्रारंभ किया जाना है |

APL कार्ड बनाने की समय अवधि 

Bhupesh Baghel
Bhupesh Baghel

ADVERTISEMENT


राज्य शासन ने कहा की सामान्य परिवारों के लिए नये राशन कार्ड बनवाने की समय अवधि सितम्बर महीने में होनी है इसके लिए जल्द ही कार्यवाही होनी है |

नये राशन कार्ड के लिए कोन सी प्रक्रिया होगी 

सामान्य परिवार के लिए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया सितम्बर महा में होनी है इसके लिए कार्य सीमा जल्द ही निर्धारित किया जायेगा राशन कार्ड बनवाने की  सबसे पहले प्रारूप  01 में प्रस्तुत किया जायेगा इसके लिए हितग्राही को 10 रूपये के राशन कार्ड शूल सहित कार्ड प्रदान किया जायेगा यह राशि स्थानीय इकाइयों द्वारा खाद्य सुसईटीयो द्वार मद में जमा किया जायेगा था इन राशियों को जनपद पंचायत कर्यलों  और इससे जुडी संस्था में दिया जायेगा, जिनके द्वारा राशन कार्ड उपलब्ध कार्य जायेगा |

PDF FILE

ADVERTISEMENT