ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ रोजगार और नियोजन सितम्बर 1 से 7

  छत्तीसगढ़ रोजगार और नियोजन सितम्बर 1 से 7

All job information and important information in Chhattisgarh in first week in September

ADVERTISEMENT


छत्तीसगढ़ रोजगार नियोजन


ADVERTISEMENT


छत्तीसगढ़ में सितंबर माह में पहले वीक में निकले सभी नौकरी सूचना और महत्वपूर्ण जानकारी



1. छत्तीसगढ़ 14580 पद शिक्षक भर्ती 


व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची परीक्षाफल जारी होने की दिनांक से 1 वर्ष के लिए वैध होगी इसमें वर्तमान स्थिति कोरोनावायरस covid -19 के  कारण भर्ती नहीं हो पाई जिसको देखते हुए वैद्य तिथि को 1 वर्ष के लिए और बढ़ाया गया ।

           छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2019 में 9 मार्च को 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसका व्यापम द्वारा परीक्षा लिया जाना था जिसका परीक्षा फल जारी होने के दिनांक से 1 वर्ष तक वैध होगा

          लेकिन कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण वर्तमान में भर्ती की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो सकी इसलिए विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा व्यापम से प्राप्त परीक्षा फल सूची की वैधता में 1 वर्ष की वृद्धि किया गया है |

छत्तीसगढ़ 14580 पद शिक्षक भर्ती


2. इस वर्ष 10 वी और 12 वी के विधार्धियों के पाठ्क्रम में 40% की हुई काटौती साथ ही मूल्याकन सम्न्धित विशेष व्यवस्था

  1. कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन संबंधी विशेष व्यवस्था

  2.  छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 15 जून से प्रारंभ होता है परंतु केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 30 सितंबर तक सभी स्कूल है बंद रहेगी ऐसी परिस्थिति में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई|

  3. पाठ्यक्रम में 30 से 40 परसेंट की कटौती जिसे विद्यार्थियों और शिक्षकों को या स्पष्ट रहे कि किस माह में उन्हें पाठ्यक्रम का हिस्सा पूर्ण करना है अधिक जानकारी के लिए www.cgbse.nic.in पर 3 दिसंबर 2020 तक उपलब्ध करा दिया गया है|

  4. व्हाट्सएप ग्रुप के के माध्यम से पढ़ाई किया जाए जिसके लिए अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग टीचरों की नियुक्ति |

  5. विषय अनुसार लगातार कक्षाएं लिए जाएंगे जिसका प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा | 

  6. www.cgbse.nic.in मैं टाइम टेबल प्रकाशित हो चुकी है तथा असाइनमेंट का मूल्यांकन प्रकाशित किया जाएगा |

  7.  कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा 

इन सभी व्यवस्था के  अलावा अधिक जानकारी के लिए  दिए गएवेबसाइट में विजिट करें


3. एस आई सी एल बिलासपुर के अंतर्गत डंपर ऑपरेटर चुके कुल 357 पदों पर भर्ती यों के लिए विज्ञापन जारी किया गया


केवल विभागीय कर्मचारियों के डंपर ऑपरेटर प्रशिक्षण ग्रेट  डी के पद पर चयन के लिए जारी किया गया है जिसमें पहले से ऐसी एल के अंतर्गत कार्यरत विभागीय कर्मचारी ही इन पदों के लिए अपने आवेदन पत्र भेज पाएंगे


Dumper Operator Total Recruitment रिक्त पदे:-

 

  1. SC – 102 POST

  2. ST – 44 POST

  3. UR – 211


TOTAL – 357 POST



4. राज्य सेवा परीक्षा 2019  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर

 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत दिनांक 03.02.2020 के द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से कुल 242 पद पदों पर भर्ती के लिए रोजगार सूचना विज्ञापन जारी किए गए थे राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 की ऑफलाइन परीक्षा दिनांक 17 18 19 20 जून 2020 को निर्धारित की गई थी 

 

नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लगाए गए देशभक्ति लाभ गांव के कारण उपरोक्त निर्धारित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया गया था


 राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा दिनांक 18 1920 एवं 21 अक्टूबर 2020 को अंबिकापुर बिलासपुर दुर्ग भिलाई जगदलपुर एवं रायपुर जिला धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जिस की समय सारणी WWW.PSC.CG.GOV.IN  मैं देख सकते हैं तथा 8 अक्टूबर को प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं


 किसी भी विद्यार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा


5. केंद्रीय छात्रवृत्ति 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन


  1. छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल रायपुर  केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए नवीन और नवीकरणीय केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिशा निर्देश

  2.  मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2008 –  2009 से कॉलेज एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए संचालित केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2015 से ऑनलाइन छात्रवृत्ति NSP के द्वारा किया जा रहा है |

  3. जो विधार्थी कक्षा बारहवीं मानविकी, विज्ञान,  वाणिज्य विषय के विद्यार्थी जिनके प्राप्तांक 80 परसेंट या उससे अधिक हैं एवं जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक है 8 लाख हैं  या उसे कम है तथा महाविद्यालय में स्नातक स्स्तर पर पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं |

  4. जो छात्र केंद्रित छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं वह राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल WWW.SCHOLARSHIP.GOV.IN पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं जिनका अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है |

  5.  अधिक जानकारी या सहायता प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 01206 619 540 पर संपर्क कर सकते हैं 

  6. यह आवेदन महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन होने के पश्चात माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा


6. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019

सीजी सेट 2019 और 3 अभ्यार्थियों को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में शामिल होने का मिला मौका 9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

  1.  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 2019 में प्राध्यापक के 1384 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था जिसका ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04/02/2019  से 05/03/2019 

  2. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर के द्वारा जारी सूचना पत्र के माध्यम से  6 दिसंबर 2019 से 20 दिसंबर 2019 तक  पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने का समय दिया गया था

  3.  कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा 2019 का आयोजन 8 सितंबर 2019 को हुआ था इसका परिणाम 9 माह बाद 24 जून 2020 को जारी हुआ था  यूजीसी के नोटिफिकेशन दिनांक 13 जून 2018 में 1 जुलाई 2020 से सहायक अध्यापक पद हेतु पीएचडी अनिवार्य पात्रता होने का उल्लेख है

  4.  छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा अनुमति दी गई है |

  5. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन दिनांक 9 सितंबर 2020 से दिनांक  18 सितंबर 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं |

  6.  त्रुटि सुधार 20 सितंबर से 22 सितंबर तक किया जाएगा

7. CG Railway SECR Bilaspur  requirement 2020


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर छत्तीसगढ़ साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर South Eastern Central Railway Bilaspur द्वारा एम एम ओ और  जीडीएमओ  रिक्त पदों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ रेलवे जॉब अलर्ट जारी किया गया है जो भी विद्यार्थी इन पदों के लिए पात्रता रखते हैं वे  अंतिम तारीख 29 सितंबर 2020 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं


 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर छत्तीसगढ़ भारतीय अलर्ट 


 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एसडीएम के 40 पदों के लिए  जॉब रिक्वायरमेंट सूचना जारी किया गया है


  •  विभाग का नाम –  साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर


  •  पदों के नाम –  एम एम ओ में और जीडीएमओ


  •  पदों की संख्या –  टोटल 40 रिक्त पदे


  •  नौकरी स्थान –  छत्तीसगढ़ तथा ऑल इंडिया


  •  वेतनमान –  निम्नानुसार, अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना देखें


  •  शैक्षणिक योग्यता –  इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से एमबीबीएस/ एमडी होना अनिवार्य है  फॉर मोर इनफॉरमेशन विजिट ऑफिशल वेबसाइट 


  • आयु सीमा –  इन पदों पर आवेदन करने के लिए भारती का उम्र 21 वर्ष  और 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए


  •  अंतिम तिथि –  29 सितंबर 2020




8. कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा छत्तीसगढ़ भर्ती  2020

  •  विभाग का नाम –  कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा छत्तीसगढ़ भर्ती 

  •  पदों के नाम – फार्म मैनेजर सहायक ग्रेड वन ग्रेड 2 वाहन चालक  भृत्य तथा अन्य

  •  पदों की संख्या –  टोटल 07  रिक्त पदे

  •  नौकरी स्थान –  सुकमा, छत्तीसगढ़

  •  वेतनमान –   11360 से 25000 780 मानसिक वेतनमान

  •  शैक्षणिक योग्यता –   पांचवी आठवीं 10वीं 12वीं पास स्नातकोत्तर डिग्री कंप्यूटर डिप्लोमा तथा अन्य

  • आयु सीमा –  इन पदों पर आवेदन करने के लिए भारती का उम्र 18 वर्ष  और 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए,  अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट खोलें

  •  अंतिम तिथि –   03 सितंबर 2020


 

Recruitment 2020-21:

Govt Jobs Government of Chhattisgarh Latest Job Recruitment 2020 Notifications For New Openings Released By Cg state.Govt.In Recruitment 2020-21. Apply For The Latest Government Of Chhattisgarh Jobs 2020-21 For the Post of मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्टपरिचारिकाबहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता Online Before The Last Date. Get Complete Details of 1067 Vacancies In Government Of Chhattisgarh For Posts Such As मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट परिचारिका बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता Etc.

 

  

Latest Employment News/Employment News Notifications

उम्मीदवार जो गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ भर्ती 2020 के लिए योग्य हैं उन्हें गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ में पसंदीदा पदनाम के लिए आवेदन करना होगा। cg job kind आपको सबसे आसान तरीका प्रदान करके गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ भर्ती 2020 में पसंदीदा नौकरी के लिए आवेदन करने में आपकी मदद करता है। आप यहां गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ भर्ती 2020 में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद नौकरी तलाशने वालों को cg job kind द्वारा गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ भर्ती के आगे के चरणों के लिए सूचित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ Goverment 2020-21 की विभिन्न पदों के लिए छत्तीसगढ़ भर्ती 2020 की नवीनतम घोषणा की जांच करें।

Chhattisgarh Government Jobs Alert 2020 For Various Jobs Post Of Government 2020, Chhattisgarh Government Requirement 2020 In August.

 वर्तमान नौकरियों के सुचना और उसमे कैसे करे आवेदन की पूर्ण जानकारी ऑफियाल लिंक के साथ ।

Government Of Chhattisgarh भर्ती 2020 के नवीनतम रिक्ति विवरणपंजीकरण प्रक्रियाचयन प्रक्रियापरीक्षा शुल्कसाक्षात्कार तिथियां और अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें।

हमारे इस पोस्ट को अधिक से अधिक shaire करें और किसी योग्य को रोजगार दिलाने में उनकी मदत करें |

ADVERTISEMENT