ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ लोक अयोग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन

ADVERTISEMENT

Table of Contents

CHHATTISGARH LOK AYOG RECRUITMENT

CHHATTISGARH LOK AYOG,CHHATTISGARH LOK AYOG RECUITMENT

CHHATTISGARH LOK AYOG 

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के लोक योग विभाग में दसवी तथा बरवी पास स्टूडेंट/बेरोजगार के लिए  स्टेनोग्राफर, भृत्य, सहायक गेद – 3  तथा सहायक लाईबेरियान के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती होने है जिसके लिए छत्तीसगढ़ के के स्तानीय निवासियों से दिनांक 15 नवम्बर से 29 नवम्बर तक ऑनलाइन  आवेदन आमंत्रित किये गए है |


CHHATTISGARH LOK AYOG
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 15/11/2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29/11/2019
आवेदन शुल्क UR/OBC – 400
ST/SC – 200
रिक्त पदों की संख्या 8
सैलरी वेतन मेट्रिक लेवल 1/4/7
शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव 8वी/स्नातक/स्नाकोत्तर/डिप्लोमा/पिजीडीसीए
आयु सीमा 18 से 21 वर्ष
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
रिक्त पदों के नाम स्टेनोग्राफर, भृत्य, सहायक गेद – 3, सहायक लाईबेरियान
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
रोजगार के प्रकार सरकारी, फुल टाइम 
चयन प्रकिया लिखित/प्रायोगिक परीक्षा 
अधिकारिक अधिसूचना क्लीक करें
वेब साईट
क्लीक करें



पदों के नाम  पद संख्या 
सहायक लाईबेरियन
 01
स्टेनोग्राफर ग्रेड – 3 (अंग्रेजी )
01
सहायक ग्रेड – 3
02
भृत्य
04
ADVERTISEMENT


आवेदन शुल्क


 विभाग द्वारा वर्तमान में होने वाले सहायक लाइब्रेरियन स्टेनोग्राफर एवं सहायक श्रेणी – 3 के लिए संरक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क रु 400 /- (रुपए 400 मात्र) तथा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से 200 /- (रु 200 मात्र)
 तथा भृत्य के पद हेतु अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभियानों से आवेदन शुल्क ₹200 तथा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों से ₹100 प्रति अभ्यार्थी निर्धारित किए गए हैं|

चयन प्रक्रिया

 प्रथम स्तर पर लिखित परीक्षा

 सहायक लेवियन स्टेनोग्राफर 3 एवं सहायक श्रेणी 3 के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी 
 लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेरिट के क्रम में प्रत्येक पद के विरुद्ध 25 अभ्यार्थियों को प्रयोगी कौशल परीक्षा हेतु चयन किया जाएगा

 रिक्त पद के लिए अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा के आधार पर प्रारंभिक उत्ती अभ्यार्थियों को मेरिट के आधार पर 25 की संख्या में प्रायोगिक परीक्षा हेतु चयन किया जाएगा अन्यथा भृत्य पद हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी

 दूसरे चरण में प्रयोगीक कौशल परीक्षा

 प्रयोगीक परीक्षा में सहायक लाइब्रेरियन के पद हेतु कंप्यूटर ज्ञान टाइपिंग गति जिसमें 120 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए अंग्रेजी की टंकण संबंधी कौशल परीक्षा ली जाएगी कंप्यूटर कौशल परीक्षा तथा भृत्य पदों के लिए लिखित परीक्षा

नोट



 इन पदों पर आवेदन करने से पूर्व अभ्यार्थी या उम्मीदवार को रोजगार से संबंधित अधिसूचना और उससे संबंधित अन्य जानकारी को भली – भांति समझ कर इन पदों पर आवेदन करें क्योंकि कोई भी परिस्थिति में विभागीय अधिसूचना में दिए गए दिशा निर्देश ही सही माने जाएंगे |



 रिक्वेस्ट फॉर ऑल



 www.cgjobkind.com  द्वारा बताए जाने वाले रोजगार सूचना को अपने दोस्तों और संबंधित रिश्तेदारों में अधिक से अधिक व्हाट्सएप फेसबुक एवं अन्य सोशल नेटवर्क के माध्यम से शेयर करें ताकि उन्हें भी एक अच्छा रोजगार पाने का सुनहरा मौका प्राप्त हो सके |





ADVERTISEMENT