धमतरी एवं में रोजगार मेला
छत्तिसगढ़ रोजगार प्लेसमेंट कैंप 2019
छत्तीसगढ़ शासन द्वार आज प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से धमतरी सहित अन्य जिलो में रोजगार प्लेसमेंट काप्म का आयोजन किया गया है | इस रोजगार प्लेसमेंट में उपस्थित होकर आप विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है, कैंप में उपस्थित होकर रोजगार पाने का अवसर प्राप्त कर सकते है इसके लिए कैंडिडेट को कैप में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत करना हो | निचे रोजगार मेला काप्म होने वाले स्थानों की सूची दी गई है –
धमतरी में रोजगार मेला 2019-20
पोस्ट संख्या – 359
दिनाक – 05 सितम्बर से 07 सितम्बर
शिक्षानिक योग्याता – 8वी ,10वी,12वी, स्नातक एवं कंप्यूटर डिप्लोमा
नौकरी स्थान – छत्तीसगढ़
चयन प्रक्रिया – वक् इन एंटरयू (सीधी भर्ती)
रोजगार मेला स्थान – 05 सितम्बर को संत गुरु घासीदस स्नाकोत्तर
महाविद्यालय कुरूद 07 सितम्बर को शासकीय महविद्यालय मगरलोड में आयोजित होगी
आयु सीमा – आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष राखी गई है |
वेतन – पदों के हिसब से निर्धारित की जाएगी |
ADVERTISEMENT
वेतन – पदों के हिसब से निर्धारित की जाएगी |
\समय//
सुबह 10:30 से दोपहर तक
ADVERTISEMENT