ADVERTISEMENT

Current affairs and knowledge Parliament

ADVERTISEMENT

  • Short knowledge and current affairs for exam preparation

ADVERTISEMENT

  • किन राष्ट्रपतियो की मृत्यु पद पर रहते हुई ? जाकीर हुसैन,फखरूदीन अली अहमद

  • संसद के कितने सत्र / अधिवेशन / सेसन होते है ?शीत कालीन ( 6 माह ),ग्रीष्म कालीन ( 6 माह )

  • राष्ट्रपति के अध्यादेश जारी करने इसे कितने माह के अन्दर पास कराना होता है ? 6 सप्ताह ( अनुच्छेद 123 से )

  • भारत की कार्य पालिका का अध्यक्ष / राज्य का प्रधान कौन होता है ? राष्ट्रपति

  • भारत के राष्ट्रपति को बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? 35 वर्ष

  • U.S.A के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ? 4 वर्ष

  • स्वीटजर लैण्ड के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ? 1 वर्ष

  • फ्रांस के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ? 7 वर्ष

  • चीन के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ? 9 वर्ष

  • राष्ट्रपति को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है ? महाभियोग द्वारा ( संसद द्वारा )

  • राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया कहॉ से ली गयी है ? U.S.A से

  • भारत का पहला मुसलिम राष्ट्रपति कौन था ? डा० जाकीर हुसैन

  • भारत का पहला वैज्ञानिक राष्ट्रपति कौन था ?अब्दुल कलाम आजाद

  • भारत का मिसाइल मैन राष्ट्रपति कौन था ? अब्दुल कलाम आजाद

  • दो योजनाओ तक कार्यकाल किस राष्ट्रपति का रहा ?राजेन्द्र प्रसाद

  • 16.निरविरोध चुना गया राष्ट्रपति कौन था ? नीलम सजीवा रेड्डी ( 1977 ई० मे )

  • द्वितीय चक्र की मतगणना किस राष्ट्रपति के लिए हुई ? V . V गिरी

  • एक मात्र महीला राष्ट्रपति का नाम बताइए ? डा० प्रतीभा देवी सिंह पाटील

  • सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाला राष्ट्रपति कौन था ? फखरूदीन अली अहमद

  • राष्ट्रपति का चुनाव कौन कराता है ? चुनाव आयोग

  • भारत के सबसे कम उम्र के आईपीएस अफसर सफेन अली

ADVERTISEMENT