ADVERTISEMENT

Promotion to the posts of Teacher and Head Reader In cg

ADVERTISEMENT

Table of Contents

teacher pramotion 

शिक्षा उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति के लिए रिक्त पदों की सूची जारीPromotion to the posts of Teacher and Head Reader In cg

ADVERTISEMENT

 

Promotion to the posts of Teacher and Head Reader In c
Promotion to the posts of Teacher and Head Reader In c

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची देखें

http://eduportal.cg.nic.in/login.aspx

 

छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षा विभाग के प्रधान अध्यापकों के रिक्त पदों की सूची उच्च श्रेणी शिक्षक और प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति के लिए जारी

करीब 30 से 35हजार पदों पर होगी पदोन्नति, उच्च वर्ग के शिक्षकों और प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय प्रधान पाठकों के रिक्त पदों की संख्या विषयवार जारी है।

छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची

महासमुद

बलोदा बाजार

गरियाबद

रायपुर

धमतरी

कबीरधाम

बेमेतरा

दुर्ग

बलोद

राजनन्दगाँव

बिलासपुर

मुंगेली

कोरबा

सक्ती

जंजगीर

रायगढ़

कोरिया

बलरामपुर

सूरजपुर

जसपुर

सरगुजा

कांकेर

नारायणपुर

कोंडागाँव

जगदलपुर

दांतेवाड़ा

बीजापुर

सुकमा

Total post 29838

 

जिसमे रिक्त पदों की संख्या 5618 है

 

प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के तहत चल रही पदोन्नति प्रक्रिया पर अगली सुनवाई 02 अगस्त को हाईकोर्ट में होगी। 02 अगस्त को सुनवाई के बाद पदोन्नति प्रक्रिया से रोक हटाई जा सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च श्रेणी शिक्षक के पदों पर पदोन्नति के लिए प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों की सूची जिलावार और विषयवार जारी की है।

 

कृपया सूची देखने के लिए अंत तक ध्यान से पढ़ें।

 

राज्य सरकार के निर्णयानुसार एलबी संवर्ग के शिक्षकों को पांच वर्ष के बजाय तीन वर्ष की सेवा में एक बार प्रोन्नति दी जा रही है। हालांकि एलबी कैडर के शिक्षकों के पास 20 साल से अधिक का अनुभव है, लेकिन उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में शामिल हुए केवल तीन से चार साल ही हुए हैं। 

प्राथमिक प्रधान पाठक, शिक्षक और मध्य एचएम के पदों पर हो रही है पदोन्नति

 

स्कूल शिक्षा विभाग के तहत चल रही पदोन्नति प्रक्रिया के तहत सहायक अध्यापक एलबी मोमेंटम को प्राथमिक विद्यालय का प्रधान पाठक, उच्च वर्ग शिक्षक व शिक्षक एलबी संवर्ग को मिडिल स्कूल का प्रधान पाठक बनाया जा रहा है। प्रदेश के लाखों सहायक अध्यापक 20-20साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। संविलियन के बाद तीन साल की सेवा अवधि में प्रमोशन हो रहा है। हालांकि प्रमोशन प्रक्रिया में विवाद के चलते हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। अगली सुनवाई 02 अगस्त, 2022 को होनी है।

30 हजार पदों पर होगी पदोन्नति

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 30 से 35हजार शिक्षकों की पदोन्नति होनी है। विभाग ने जिलावार प्राथमिक प्रधान पाठक और मध्य विद्यालय के प्रधान पाठक के रिक्त पदों की संख्या जारी कर दी है।

नोट – जिलावार रिक्त पदों की संख्या दिये लिंक से डाउनलोड कर अध्ययन किया जा सकता है।

District-wise vacancies

 

प्राथमिक विद्यालय की स्थिति – जारी सूची के अनुसार, प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 19161 पद रिक्त हैं, वही 10677पदों पर कार्यरत है। राज्य में प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 29,838 पद स्वीकृत हैं। 

मिडिल स्कूल का दर्जा

 मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के कुल 5618 पद खाली हैं, वही 7924 पदों पर कार्यरत हैं। मिडिल हेड रीडर के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 13542 है

 

ADVERTISEMENT