ADVERTISEMENT

Titel

ADVERTISEMENT

HSSC SI Male Result 2021: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (hssc) ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पुरुष वर्ग का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर (HSSC SI Male Result 2021) रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बीते दिनों महिला वर्ग का परिणाम जारी किया गया था।

ADVERTISEMENT

465 पदों पर होगी भर्ती
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 465 पदों को भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया जून 2021 में शुरू की गई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 9 जुलाई 2021 तक का समय दिया गया था। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई 2021 थी। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया गया था। अब परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

Read More:— CTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम

ADVERTISEMENT

ऐसे देखें रिजल्ट
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
— वेबसाइट की होम पेज पर Result सेक्शन में जाएं।
इसके बाद Result of Written examination (Knowledge Test) and notice to candidates for PST (Physical Screening Test) for the post of Sub Inspector (Male), Category No. 02 लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
इस पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर सर्च करें।
उम्मीदवार पीडीएफ डाउनलोड करके और प्रिंट लेकर भी रख सकते हैं।

Read More:— Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में नाविक एए एसएसआर के लिए वैकेंसी, वेतन 69,100 तक

शारीरिक योग्यता
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 170 सेंटीमीटर वही रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष कैंडिडेट्स की चेस्ट 83 से 87 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों की चेस्ट 81 से 85 सेंटीमीटर मांगी गई है।

Read More:— Police Recruitment 2021: सब इंस्‍पेक्‍टर सहित कई पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें—
http://hssc.gov.in/hssccms/uploads/results/39610-si-male-pst.pdf

from Patrika : India’s Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3C1lumO
via IFTTT

ADVERTISEMENT