ADVERTISEMENT

Titel

ADVERTISEMENT

RPSC RAS Result 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ( आरपीएससी ) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के हिस्सा लिया है वे सभी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ADVERTISEMENT

मेल और फीमेल का कितना रहा कटऑफ
पुरुष वर्ग में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 84.72 रही है। जबकि महिला वर्ग में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 79.63 रही। परीक्षा के लिये 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक:—
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Result/CF29167722C54A12A2976B54EE5F852A.pdf

ADVERTISEMENT

सामान्य पुरुष-84.72
सामान्य महिला- 79.63
ईडब्ल्यूएस पुरुष- 84.72
ईडब्ल्यूएस महिला- 79.63
एससी पुरुष- 72.69
एससी महिला- 66.20
एसटी पुरुष- 76.85
एसटी महिला- 72.22
ओबीसी पुरुष- 84.72
ओबीसी महिला- 79.63
एमबीसी पुरुष- 84.72
एमबीसी महिला- 79.63

यह भी पढ़ें :— Police Recruitment 2021: बिना परीक्षा के हरियाणा पुलिस में आईटी प्रोफेशनल्स भर्ती, जल्दी करें आवेदन

ऐसे देखें आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम:—
— सबसे पहले आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर, Result Preamble and Cut-Off Marks of Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive (Pre.) Examination-2021 और कट-ऑफ मार्क्स’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा।
— योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर खोजने के लिए इसके माध्यम से स्क्रॉल करें।
— इसके बाद उम्मीदवार हॉल टिकट का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें :— UP Board Improvement Result 2021: 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

 

from Patrika : India’s Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cvE4bF
via IFTTT

ADVERTISEMENT