ADVERTISEMENT

Titel

ADVERTISEMENT

HSSC SI Answer Key 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट पर HSSC SI उत्तर कुंजी और HSSC SI प्रश्न पत्र अपलोड कर दिया है। पुरुष उम्मीदवार जो 26 सितंबर और 13 अक्टूबर को एचएसएससी एसआई परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सभी एचएसएससी आंसर की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

उम्मीदवार नीचे बताए गए निर्धारित लिंक के माध्यम से पेपर कोड के लिए हरियाणा पुलिस एसआई आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इस आंसर की की मदद से उम्मीदवार अपने सवाल के आंसर जांच सकते है।

ऐसे डाउनलोड करें एचएसएससी एसआई आंसर-की 2021:—
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
— होम पेज पर सार्वजनिक सूचना टैब पर क्लिक करें।
— सब इंस्पेक्टर (पुरुष), कैट के पद के लिए ‘आंसर की’ पर क्लिक करें।
— अब एचएसएससी एसआई आसंर की पीडीएफ नजर आएगी।
— इस पीडीएफ को डाउनलोड कर ले और अपना उत्तर जांचें।

ADVERTISEMENT

Read More:— UPSC CAPF Result 2021: सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

465 एसआई पदों के लिए भर्ती:—
आयोग ने पुलिस विभाग के तहत 465 सब इंस्पेक्टर (एसआई) ग्रुप सी की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसमें से 400 पद सब इंस्पेक्टर पुरुष के लिए और 65 पद एचएसएससी एसआई महिला के लिए हैं।

HSSC SI भर्ती 2021: शैक्षिक योग्यता:—
— किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष।
— मैट्रिक के साथ हिंदी या संस्कृत एक विषय या उच्चतर।

Read More:— ICSI CS June Result 2021: सीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

HSSC SI भर्ती 2021: आयु सीमा:—
21 से 27 साल (जिस माह में उप निरीक्षक की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष की छूट दी गई है।

HSSC SI भर्ती 2021: वेतनमान:—
Rs.35400- 112400- Level-6, Cell-I

Read More:— Aadhaar Card: कहां-कहां यूज हो रहा है आपका आधार, ये है जानने का आसान तरीका

 

from Patrika : India’s Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vg6GOX
via IFTTT

ADVERTISEMENT