ADVERTISEMENT

Titel

ADVERTISEMENT

SSC JE Paper 2 2020 Admit Card 2021: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा 2020 के पद पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार SSC JE 2020 के लिए आवेदन किया है, वे सभी SSC की आधिकारिक वेबसाइट SSC.iessc.nic.in पर जाकर कॉल लेटर या एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ADVERTISEMENT

SSC JE Paper 2 2020 Admit Card 2021
अब तक आयोग ने मध्य प्रदेश क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किए है। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरणों का उपयोग करके एसएससी जेई 2020 पेपर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

26 सितंबर को होगी परीक्षा
यह परीक्षा देशभर में 26 सितंबर, 2021 को आयोजित होने जा रही है। उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के अनुसार एसएससी जेई पेपर 2 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र का एक प्रिंटआउट लें और इसे एक फोटो पहचान पत्र के साथ लाएं। ऐसा करने करने पर उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ADVERTISEMENT

जोन वाइज एसएससी जेई एडमिट कार्ड डाउनलोड करें:—
एसएससी मध्य प्रदेश क्षेत्र (एमपीआर)
http://www.sscmpr.org/index.php?Page=je_civil_elect_mech_2020_paper_2_1101

एसएससी पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर)
http://www.sscwr.net/je_civil_elect_mech_2020_paper_2_2043.php

एसएससी जेई रिक्ति और वेतन विवरण:—
भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में कनिष्ठ अभियंता (सिविल, यांत्रिक, विद्युत एवं मात्रा सर्वेक्षण एवं संविदा) की भर्ती की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के लेवल-6 (35400-112400/- रुपये) में वेतन मिलेगा।

यह भी पढ़ें :— Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने स्थगित की 16 सितंबर की भर्ती रैली

एसएससी जेई परीक्षा पैटर्न:—
SSC JE पेपर 2 की बात करे तो इसकी समय अवधि 2 घंटे की होगी। इस दौरान 300 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। पेपर-2 या तो हिंदी में या अंग्रेजी में लिखना होगा।

यह भी पढ़ें :— OPSC में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

from Patrika : India’s Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hA6zI5
via IFTTT

ADVERTISEMENT